Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bhure Khan, the main accused in the blast in firecracker warehouse of Firozabad, arrested in a police encounter

फिरोजाबाद के पटाखा गोदाम में ब्लास्ट में पांच मौतों का मुख्य आरोपी भूरे खां पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पटाखा गोदाम में ब्लास्ट में पांच मौतों का मुख्य आरोपी भूरे खां पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्लास्ट मामले में आरोपी और उसके दोनों बेटों के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 12:47 AM
share Share

यूपी के फिरोजाबाद के नौशहरा में पटाखा गोदाम में ब्लास्ट में पांच मौतों का मुख्य आरोपी भूरे खां को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। आरोपी और उसके दोनों बेटों के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं अंत्येष्टि से पहले मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर गांव में हंगामा हुआ था, जिसे आश्वासन देकर शांत किया गया।

नौशहरा में भूरे खां के पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट के चलते सोमवार की रात मीरा देवी (45) पत्नी महेश, अमन कुशवाह (17) पुत्र महेश, गौतम कुशवाह (16) पुत्र जगदीश, धर्मेंद्र कुमार का बेटा अभिनव (डेढ़ साल) और बेटी इच्छा (3) की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। वहीं, राकेश (40) पुत्र भारत सिंह, राकेश का बेटा विष्णु (22), सोनी कुशवाह (25) पत्नी मनमोहन तथा आकांछा (30) पत्नी हिमांशु समेत एक दर्जन ग्रामीण दबकर घायल हो गए हैं। आसपास के एक दर्जन मकान पूरी तरह जमीदोंज हो चुके हैं।

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि भूरे खां, उसके बेटे राजा, ताज के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार देर रात नवी अब्दुल्ला उर्फ भूरे (52) पुत्र मुस्तकीम नवी को भूड़ा नहर पुल के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पुलिस लगातार कई घरों की तलाशी ले रही थी। एक घर की कुण्डी बाहर से लगी दिखाई दी। शिकोहाबाद पुलिस ने गेट की कुंडी खोली तो देखा तो उसमें लगभग 45 पटाखों के कार्टून रखे थे। वहीं युवक बैठा हुआ था। पुलिस ने तत्काल युवक हिरासत में लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें