ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयुवाओं को मिली वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की जानकारी

युवाओं को मिली वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की जानकारी

कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां में चल रहा पांच दिवसीय वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। युवाओं को रोजगार बनाने की...

युवाओं को मिली वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 25 Oct 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां में चल रहा पांच दिवसीय वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। युवाओं को रोजगार बनाने की दिशा में आयोजित कैंप में पांच दिन तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को विभागीय स्तर से प्रमाण देकर बेहतर काम करने का आह्वान किया।

इस दौरान केंद्र के अध्यक्ष डा. विश्वेंदु द्विवेदी ने कहा कि जैविक खेती की जरुरत बढ़ती जा रही है। जैविक खाद अर्थात वर्मी कंपोस्ट किसान घ्ज्ञर पर ही तैयार कर सकते हैं। वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए उद्यम की तरह काम करने की जरुरत है। वर्मी कंपोस्ट तैयार कर युवा वर्ग अच्छा पैसा कमा सकते हैं। प्रशिक्षण के समन्वयक डा. आरपी चौधरी ने कंपोस्ट उत्पादन की तकनीकियों पर जानकारी दी। उद्यान विशेषज्ञ डा. एके चतुर्वेदी ने सब्जियों की जैविक खेती करने पर बल दिया। पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डा. जीके चौधरी ने पशु पालन व एग्रीकल्चर के विषय में अपना अनुभव साझा किया। मौसम विशेषज्ञ डा. सर्वेश बरनवाल ने वर्मी कंपोस्ट बनाने से क्या लाभ होगा यह बताया। इस मौके पर केंद्र के फार्म प्रबंधक डा. पीसी सिंह, डीपी सिंह, प्रमोद पासवान, निखिल कुमार मौर्य, रितिक दूबे, पवन कुमार, प्रमोद, आशुतोष, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें