ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजल संरक्षण का लिया संकल्प, खराब टोटी बदलेंगे हम

जल संरक्षण का लिया संकल्प, खराब टोटी बदलेंगे हम

जल संरक्षण का लिया संकल्प, खराब टोटी बदलेंगे हम

जल संरक्षण का लिया संकल्प, खराब टोटी बदलेंगे हम
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 10 Apr 2019 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में नागरिकों की बैठक बुधवार को हुई। इसमें नागरिकों ने भीषण गर्मी के बीच बढ़ रहे पेयजल कल्लित को देखते हुए जल संरक्षण के प्रति सदैव गंभीर रहने का संकल्प लिया। टोटी के अभाव में जहां पानी बर्बाद हो रहा है उन स्थानों पर टोटी लगाने का भी लोगों ने संकल्प लिया।

इस दौरान ब्रह्मा मोदनवाल ने कहा कि गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे हर तरफ पेयजल संकट गहराने लगा है। गर्मी के दिनों में पानी का खर्च काफी बढ़ गया है। जल ही जीवन है यह कहना जीतना आसान है उतना ही कठिन है पानी बर्बाद पर विराम लगाना। हर रोज हमारी थोड़ी सी लापरवाही के चलते सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ होता है जिसके प्रति गंभीर रहने की जरुरत है। जल संरक्षण के प्रति समाज के हर वर्ग को जागरुक होने की जरुरत है। कहा कि हम पानी बर्बादी को जितना बचाएंगे उतना ही आगे हमें राहत मिलेगी। पानी का वजूद उन्हें पता है जो लोग पेयजल कल्लित झेल रहे हैं। नगर पंचायत ज्ञानपुर व आसपास के गांव में लगे दर्जनों नल से टोटी के अभाव में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जल संरक्षण के प्रति हर किसी को जागरुक रहने की जरुरत है। इस मौके पर विनोद उपाध्याय, विकास नारायण सिंह, ब्रह्मजीत शुक्ला, सत्येंद्र तिवारी, बृजेश मश्रि, राजीव दूबे, अमरेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें