ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलेबर रुम में गंदगी पर वार्ड आया को किया निलंबित

लेबर रुम में गंदगी पर वार्ड आया को किया निलंबित

भदोही। संवाददाता अवकाश को छोड़कर कोई एक दिन ऐसा नहीं, जिस दिन सीएमओ डा. संतोष

लेबर रुम में गंदगी पर वार्ड आया को किया निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 21 Sep 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। संवाददाता

अवकाश को छोड़कर कोई एक दिन ऐसा नहीं, जिस दिन सीएमओ डा. संतोष कुमार चक अस्पतालों का निरीक्षण न कर रहे हों। लेकिन चिकित्सकों व कर्मियों पर इसका असर न के बराबर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर वे सीएचसी सुरियावां में धमके। जहां पर लेबर रुम में गंदगी मिलने पर वार्ड आया सबीना बानो को निलंबित कर दिया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी सुरियावां सीएचसी में सवा 10 बजे पहुंचे। वहां पर डा. अंजू सिंह, आरबीएसके आयुष डा. अंजू गुप्ता, आयुष चिकित्सकाधिकारी उर्मिला देवी, एएनएम आरबीएसके गैर हाजिर मिली। उन्होंने उपस्थिति रजिस्ट्रर को अच्छे से चेक किया। इसके बाद दवाओं के रख-रखाव आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मजदूरों के कक्ष में प्रवेश करने पर व्यापक गंदगी का अंबार मिला। जिस पर उन्होंने वार्ड आया सबीना बानो से इसका कारण पूछा। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर निलंबित कर दिया गया। इतना ही नहीं, राजीव गौतम दंत चिकित्सक, प्रियंका पांडेय स्टाफ नर्स भी ड्यूटी से गायब रहीं। संबंधित पर विभागीय कार्रवाई का सीएमओ ने दावा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें