ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशग्रामीणों ने चार घंटे रोकी जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार

ग्रामीणों ने चार घंटे रोकी जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार

ग्रामीणों ने चार घंटे रोकी जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार

ग्रामीणों ने चार घंटे रोकी जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 24 Sep 2019 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

औराई थाना क्षेत्र के उगापुर (उपरौठ) नहर के पास 18 सिंतबर की शाम बोलेरो चालक ने फल विक्रेता समेत तीन लोगों को रौंद दिया था। जिसमें 35 वर्षीय सूरज सरोज (चाचा) की मौके पर जबकि 14 वर्षीय राजकुमार उर्फ कलेट्टर (भतीजे) की देर रात मौत हो गई थी। आरोपित की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को 11 बजे दिन से लेकर तीन बजे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने औराई चौराहे पर जीटी रोड को जाम कर दिया। जानकारी पर करीब आधा दर्जन थानों की फोर्स संग पहुंचे एएसपी एके वर्मा पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। इस बीच, पुलिस व वाहनों पर भीड़ ने पत्थरबाजी शुरु कर दी। जिसके बाद बल प्रयोग कर उसे तितर-बितर किया गया। थाना क्षेत्र के चकजोधी गांव निवासी मृतक परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। उनका आरोप था कि दलपतपुर निवासी आरोपित को पुलिस बचा रही है। पहले जीटी रोड चौराहे पर वाहनों की रफ्तार रोकी। कुछ देर बाद पहुंचे भदोही सीओ भूषण वर्मा, नायब तहसीलदार स्वामीनाथ सिंह ने समझाया लेकिन लोग माने नहीं। उसके बाद भदोही-मिर्जापुर मार्ग भी जाम कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों के कान खड़े हो गए। भदोही, गोपीगंज, ऊंज, औराई, सुरियावां समेत आधा दर्जन थानों के प्रभारी फोर्स संग पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक एके वर्मा ने लोगों ने बात की, लेकिन वे किसी की सुनने को तैयार न थे। उधर, जीटी रोड व मिर्जापुर-भदोही मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसमें कई एंबुलेंस भी फंसे थे। आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लाने की मांग पर अडे लोगों ने पथराव शुरु कर दिया। जिससे एक बस का शीशा फूट गया। पुलिस ने जब ऐसा करने से रोका तो उस पर भी पथराव किया। जिसके बाद बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा गया। आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जाम के कारण चार घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। इनसेटशरारती तत्व किए गए हैं चि्ह्तित: एएसपीभदोही। पुलिस अधीक्षक एके वर्मा ने कहा कि जीटी रोड दो घंटे जाम था। पुलिस पर पथराव की बात से इनकार किया। कहा कि बड़ी तादात में शरारती तत्व चि्ह्तित किए गए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। भीड़ को उसकाने वाले भी नहीं बख्शे जाएंगे। बताया कि औराई पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें