कोटेदार के खिलाफ मुखर भरतपुर के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। डीएम को पत्रक देकर कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया। मामले की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि औराई ब्लाक के भरतपुर गांव का कोटेदार अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को कम खाद्यान दे रहा है। कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच कोटेदार की मनमानी नहीं थम रहा है। खाद्यान कम क्यों दिया जा रहा है यह पूछते ही मनबढ़ कोटेदार विवाद करने पर उतारु हो जाता है। विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से कोटेदार बडे़ पैमाने पर धांधली कर रहा है। न्याय की आश लिए ग्रामीण औराई तहसील समेत जिलापूर्ति कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है। यहां तक की कोटेदार शिकायत करने वालों को नाम सूची काटने तक की धमकी देता है। कोटेदार की मनमानी से आम जनता को अपना हक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना अत्यंत जरुरी है। इस मौके पर महेंद्र, अमरेश, गुल्लन, राजन, गुलाब, संगीता, मैनादेवी आदि मौजूद थे।