ज्ञानपुर। निज संवाददाता
क्षेत्र के अछवर गांव निवासी ग्रामीणों ने सोमवार को विकास भवन पर सीडीओ को पत्रक देकर प्रधान पर आवास का पैसा हड़पने का आरोप लगाया है। पत्रक देकर चेताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण हर स्तर से आवाज उठाने को बाध्य होंगे।
इस दौरान चेखई बनवासी ने कहा कि हम लोगों का आवास के लिए शासन से धन आया था। हम लोगों के आवास का धन प्रधान द्वारा निजी रुप से खर्च कर लिया गया है। हम गरीब बार-बार आवास के विषय में पूछ रहे हैं लेकिन संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है। इतना ही नहीं दबंग किस्म का प्रधान आए दिन हम गरीबों को तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं। इससे हम बनवासी समाज का पूरा कूनबा डरा व सहमा हुआ है। ऐसे में मामले की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाना चाहिए। ताकि हम गरीबों को भी आवास का लाभ मिल सके। इस मौके पर बुढ़ऊ बनवासी, सीतारा देवी, तारा देवी, शकुंतला देवी, बुधना देवी आदि मौजूद थीं।