बेकाबू ट्रक दुकान में घुसा टला बड़ा हादसा
औराई थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में सोमवार की रात मिट्टी लदे डंफर से बचने के प्रयास में बेकाबू ट्रक दुकान में घुस गया। ट्रक चालक हादसे में...
महराजगंज (भदोही)। औराई थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में सोमवार की रात मिट्टी लदे डंफर से बचने के प्रयास में बेकाबू ट्रक दुकान में घुस गया। ट्रक चालक हादसे में घायल हो गया लेकिन संयोग अच्छा रहा की बड़ा दुर्घटना होते होते टल गया। घायल चालक का निजी चिकित्सालय में कराया गया।
देर रात ट्रक चालक प्रयागराज की तरफ जा रहा था। इस बीच महराजगंज बाजार के पास पहुंचते ही मिट्टी लदा ट्रक सामने आ गया। डंफर से बचने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर बब्बू पांडेय की दुकान में घुस गया। ट्रक दुकान में घुसते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। हालिंक दुकान में कोई मौजूद न होने से दुर्घटना होने से टल गया। वहीं, घायल ट्रक चालक का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। उधर, स्थानीय लोगों की माने तो मिट्टी खनन में लगे वाहन चालकों की मनमानी से आए दिन इस तरह की घटना हो रही है।
