ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमानदेय की मांग लेकर प्रशिक्षुओं ने किया प्रदर्शन

मानदेय की मांग लेकर प्रशिक्षुओं ने किया प्रदर्शन

मानदेय की मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे बिजली विभाग के अप्रेंटिश प्रशिक्षुओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। डीएम को पत्रक सौंप मानदेय न मिलने से...

मानदेय की मांग लेकर प्रशिक्षुओं ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 26 Sep 2022 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। मानदेय की मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे बिजली विभाग के अप्रेंटिश प्रशिक्षुओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। डीएम को पत्रक सौंप मानदेय न मिलने से हो रही समस्याओं से अवगत कराया। बिजली विभाग के प्रति प्रशिक्षुओं ने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान बताया कि हम प्रशिक्षु विद्युत वितरण खंड द्वितीय गोपीगंज के अधीन उप केंद्रों पर वर्ष 2020-21 में 12 माह तक प्रशिक्षण लिए थे। इसमें पूर्व प्रशिक्षुओं को 6325 रुपया प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय दिया जाता था। लेकिन वर्तमान में खंड कार्यालय द्वारा 2758 रुपया के हिसाब से मानदेय बनाया जा रहा है। 6325 का कोई आदेश नहीं दिखाया जा रहा है। जो बकाया मानदेय है वह काफी दिन से नहीं मिल रहा है। बकाया मानदेय न मिलने से हम प्रशिक्षुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर जितेंद्र उपाध्याय, सोनू कुमार वर्मा, सतीश, उमाशंकर, सुनील, चंदन, सुनील, चित्रेश, सुनील कुमार, आशुतोष, कृष्णा, राजकुमार, शमशेर, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें