Tragic Suicide of 8-Year-Old Girl in Bhadohi After Mother s Scolding टीनशेड में फंदे से लटकता मिला आठ वर्षीय बच्ची का शव, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTragic Suicide of 8-Year-Old Girl in Bhadohi After Mother s Scolding

टीनशेड में फंदे से लटकता मिला आठ वर्षीय बच्ची का शव

Bhadoni News - टीनशेड में फंदे से लटकता मिला आठ वर्षीय बच्ची का शव टीनशेड में फंदे से लटकता मिला आठ वर्षीय बच्ची का शव टीनशेड में फंदे से लटकता मिला आठ वर्षीय बच्ची

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 30 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on
टीनशेड में फंदे से लटकता मिला आठ वर्षीय बच्ची का शव

0 पुलिस और फोरेंसिक टीम ने दीवार और टीनशेड तोड़कर शव निकाला 0 मिर्जापुर जिले के कछवा निवासी रामसागर भदोही में करता था मजदूरी

भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली अंतर्गत रजपुरा चौकी के सर्रोई बाजार में रविवार को दोपहर मां की डांट से क्षुब्ध आठ वर्षीय बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन कामकाज को लेकर बाहर चले गए थे। जानकारी होने के बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई। दीवार और टीनशेड तोड़कर शव को बाहर निकाला। घटना ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया।

मिर्जापुर जनपद के कछवा निवासी रामसागर सरोज सर्रोई बाजार में किराए का कमरा लेकर परिवार सहित मेंहनत-मजदूरी करता है। सुबह करीब नौ बजे राम सागर अपनी पत्नी बिंदया के साथ मजदूरी करने बाहर चला गया। दोपहर करीब 12 बजे छोटा भाई शिवा घर का दरवाजा खोलने के लिए आवाज देने के लिए बहन को बुलाने लगा। काफी समय तक अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो वह घबरा गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर आ गए। जब लोगों ने खिड़की से झांका तो आठ वर्षीय रिया शव दुपट्टे से बने फंदे से लटकता नजर आया। यह देखकर लोग आवाक हो गए। इसकी सूचना माता-पिता को दी गई। जानकारी होते ही वह मौके पार आ गए। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने दीवार और टीनशेड तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। शव को नीचे उतारा। मृतका के भाई ने बताया कि सुबह किसी बात को लेकर बच्ची को मां ने डांट दिया था। माता-पिता मजदूरी करने के लिए बाहर चले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।