आज बैंकों में उमड़ेगा ग्राहकों का रेला
दो दिनों तक बैंकों में बंदी थी। ऐसे में आज यानि सोमवार को ग्राहकों का रेला उमड़ना तय है। उधर, पुलिस द्वारा सोमवार को प्रमुख बैंकों के आसपास जांच...

भदोही। संवाददाता
दो दिनों तक बैंकों में बंदी थी। ऐसे में आज यानि सोमवार को ग्राहकों का रेला उमड़ना तय है। उधर, पुलिस द्वारा सोमवार को प्रमुख बैंकों के आसपास जांच पड़ताल की जाएगी। बता दें कि शनिवार को क्रिसमश की छुट्टी थी जबकि रविवार को अवकाश। ऐसे में दो दिनों तक बैंकों के ताले बंद थे। इन दिनों लोगों को खेती बारी के साथ ही शादियों के लिए रुपयों की जरुरत है। एटीएम का हाल यह है कि अधिकांश में रुपया ही नहीं है। दूर दराज से आने वालों को सर्वाधिक दिक्कतें होती हैं। एलडीएम ने बताया कि दो दिनी छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुलेंगे। दावा किया कि एटीएम में पर्याप्त धन डालने के साथ ही गांवों व शहरों में फिनो संचालकों की ओर से अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। ऐसे में अब लोगों को पहले की तरह कैश को लेकर अधिक परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ती है।
