ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजिले के 40 फीसदी स्थानों की आज बत्ती रहेगी गुल

जिले के 40 फीसदी स्थानों की आज बत्ती रहेगी गुल

जिले के 40 फीसदी स्थानों की आज बत्ती रहेगी गुल

जिले के 40 फीसदी स्थानों की आज बत्ती रहेगी गुल
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 15 Sep 2019 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 40 फीसदी स्थानों पर 16 सितंबर को सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। ऐसे में सुबह नौ बजे तक विद्युत, पेयजल संबंधी कार्य न निपटाने वाले उपभोक्ताओं को पूरे दिन सात घंटे विद्युत से महरूम रहना पड़ेगा।

अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि 16 सितंबर यानी सोमवार को औराई स्थित 132 केवीए विद्युत केंद्र परिसर में कनेक्टिविटी समेत अन्य खामियां दुरूस्त करने के लिए बिजली की मुख्य आपूर्ति ठप रहेगा। औराई स्थित उपकेंद्र को मिर्जापुर से आपूर्ति होती है। जबकि यहां से ही गोपीगंज 132 केवी से भी आपूर्ति होती है। इसलिए दोनों केंद्रों पर आपूर्ति ठप रहेगी। इससे औराई क्षेत्र के घोसिया, खमरियां, महराजगंज समेत अन्य उपकेंद्र, गेराई केंद्र से गोपीगंज, वहिदानगर, रमईपुर समेत अन्य संबंधित उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में आपूर्ति ठप रहेगी। ट्रांसमिशन के एक्सईएन ने बताया कि सोमवार को खामियां दुरूस्त होने पर जिले में लो-वोल्टेज समेत विद्युत की तमाम समस्या दूर होगी। भविष्य में मिर्जापुर, जौनपुर, राजा तालाब और हंडिया में किसी भी 220 केवीए से आपूर्ति ठप होगी तो फौरन दूसरे विद्युत केंद्र से कनेक्शन करके आपूर्ति चालू कर दिया जाएगा। संबंधित केद्र में खामियां दूर होने का इंतजार नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें