कालीन कारखाने से भागकर कोतवाली पहुंचे तीन बाल श्रमिक
भदोही। संवाददाता शहर के मर्यादपट्टी स्थित एक कालीन कारखाने से भागकर तीन बाल श्रमिकों...
भदोही। संवाददाता
शहर के मर्यादपट्टी स्थित एक कालीन कारखाने से भागकर तीन बाल श्रमिकों ने खुद की जान बचाई। उनकी निशानदेही पर मंगलवार को उक्त मोहल्ले व आसपास तीन घंटे श्रम विभाग, चाइल्डलाइन व कोतवाली पुलिस की टीम ने जांच अभियान चलाया, लेकिन एक भी श्रमिक नहीं मिल पाया। अभियान आगे भी जारी रहेगा। हालांकि देर शाम तक केस दर्ज नहीं किया गया था।
श्रम विभाग की अफसर प्रतिमा मौर्य ने बताया कि भदोही शहर के मर्यादपट्टी स्थित एक कालीन बुनाई से तीन बाल श्रमिक सोमवार को किसी तरह भागे थे। वे भदोही कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने उन्हें न्यायालय बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। बाल श्रमिकों ने कोर्ट को बताया कि संचालक करीब 30 बच्चों से जबरदस्ती काम करता है। पैसा मांगने पर मारता पीटता भी था। न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को मोहल्ले में तीन घंटे तक अभियान चलाया गया, लेकिन कोई अन्य श्रमिक नहीं मिला है। कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर सहायक श्रमायुक्त कमलेश कुमार, इंद्रजीत तिवारी, दीपक मौर्य, चाइल्ड लाइन के विनय पाठक, राजेश यादव, आनंद व कोतवाली पुलिस रही। उधर, जांच अफसरों के लंबे समय तक पैदल ही मोहल्ले में भ्रमण करने के कारण वहां पर हड़कंप की स्थिति रही। घंटों पसीना बहाने के बाद सफलता हाथ नहीं आई।
