आलमारी तोड़कर हजारों का आभूषण चोरी
Bhadoni News - आलमारी तोड़कर हजारों का आभूषण चोरीआलमारी तोड़कर हजारों का आभूषण चोरीआलमारी तोड़कर हजारों का आभूषण चोरीआलमारी तोड़कर हजारों का आभूषण चोरीआलमारी तोड़कर हजारो

चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नरपतपुर गांव में शनिवार की रात छत के रास्ते घर के अंदर सीढ़ी से उतरकर चोर एक कमरे में रखी अआलमारी को तोड़कर उसमें रखा हजारों का आभूषण उठा ले गए। घर में घुसे चोर सोने का एक मंगलसूत्र एवं चांदी के पायल समेत करीब 80 हजार के जेवर पर हाथ साफ कर दिए।
चोरी की घटना उस वक्त हुई जब मकान स्वामी परिवार संग मानस पाठ में शामिल होने गए थे। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी चंद्रेश मिश्रा के परिवार के लोग घटना की रात घर के मेंन गेट का ताला बंद कर पड़ोस में हो रहे मानस पाठ में शामिल होने गए थे। घर पर कोई नहीं था तो इसी का लाभ लेकर चोर घर में घुस गए। आलमारी तोड़कर उसमें रखा आभूषण उठा ले गए। उधर, पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।