ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसूर्यदेव बरसा रहे आग, चुभती गर्मी ने किया बेहाल

सूर्यदेव बरसा रहे आग, चुभती गर्मी ने किया बेहाल

सूर्यदेव बरसा रहे आग, चुभती गर्मी ने किया बेहाल

सूर्यदेव बरसा रहे आग, चुभती गर्मी ने किया बेहाल
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 24 May 2019 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

चुभती गर्मी व त्वचा झूलसा देने वाली धूप का सितम बढ़ता ही जा रहा है। चिलचिलाती धूप से लोग घरों में कैद होने को विवश हैं। रौद्र रुप धारण कर चुके सूयदेव आग बरसा रहे हैं। आसमान से बरस रहे अंगार से धरती दहक रही है। सूरज की तपिश और मौसम के तल्ख मिजाज से लोग बेहाल हो गए हैं। शुक्रवार को धूप व गर्म हवा की थपेड़ों से लोग जूझते रहे। धूप से बचाव को लोग सिर पर गमछा रखते नजर आए वहीं महिलाएं सूती कपड़ों से पूरा शरीर ढंकते हुए चश्मा लगाकर घर से बाहर निकलीं। गर्मी का प्रकोप बढ़ता देख बिजली ने परेशान करना शुरू कर दिया है। मच्छरों की भनभनाहट व उमस भरी गर्मी से लोग सो नहीं पा रहे हैं। दुकानों पर सजे रंगीन सुराही, मटका व ठीला खूब भा रहे हैं। तल्ख धूप में पड़ते ही लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। गर्मी हर रिकार्ड तोड़ती नजर आ रही है। उमस भरी गर्मी व त्वचा झूलसा देने वाली धूप में लोग उबलने को विवश हैं। घर से बाहर निकले लोग गर्म हवा की थपेड़ों का सामना करते रहे। सुबह से ही सूरज की किरणों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था। दोपहर में उमस भरी गर्मी व तीखी धूप से लोग बेहाल होने लगे। गर्मी का सितम इस कदर बढ़ गया कि लोगों का गला बार-बार सूख जा रहा है। गर्मी से बचाव के लिए लोग लस्सी, बेल सरबत, शिकंजी, कोल्ड ड्रिंक आदि का सहारा ले रहे हैं। सूर्यदेव की किरणों का प्रहार नहीं झेल पाने वाले लोग पेड़ों के नीचे व भवनों में बैठने को विवश होते रहे। बत्ती गुल होने पर पुरुष तो बाहर निकलकर थोड़ी राहत महसूस कर ले रहे हैं लेकिन घरों में रहने वाली महिलाएं बेना हांकते-हांकते थक जा रही हैं। गर्मी से निपटने के लिए बाजारों में आरामदायक कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें