ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में तनाव, दो हिरासत में

मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में तनाव, दो हिरासत में

चौरी थाना क्षेत्र के मनापुर गांव में सोमवार की रात दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट के बाद तनाव पैदा हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान और पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने के बाद दो...

मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में तनाव, दो हिरासत में
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 04 Jul 2017 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

चौरी थाना क्षेत्र के मनापुर गांव में सोमवार की रात दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट के बाद तनाव पैदा हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान और पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने के बाद दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। मनापुर गांव निवासी परदेसी प्रजापति के घर के पास एक बिस्कुट कंपनी का चार पहिया वाहन प्रचार कर रहा था। काफी संख्या में ग्रामीण एकट्ठा होकर टीवी पर चल रहे विज्ञापन को देख रहे थे। इस बीच गांव का फिरोज नामक व्यक्ति पहुंचा और उसने धार्मिक कार्यक्रम में विघ्न की बात कहते हुए विज्ञापन बंद करने की बात की। साथ ही घर के बच्चों को वहां से हटने के लिए कहा और उन्हें पीटने लगा। ग्रामीणों के अनुसार सूरज नामक व्यक्ति ने बच्चों को घर ले जाकर पीटने को कहा। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से काफी तादात में लोग इकट्ठा होने लगे। मामला काफी बढ़ जाता, इसके पहले किसी ने यूपी-100 व चौरी थाने को जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्राम प्रधान मुस्लिम ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर माहौल शांत कराया। पुलिस ने फिरोज व सूरज को हिरासत में लिया। उन्हें मंगलवार को शांति भंग में पाबंद कर चालान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें