ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोविड 19 के प्रति पेंटिंग से जागरुक कर रहे शिक्षक

कोविड 19 के प्रति पेंटिंग से जागरुक कर रहे शिक्षक

लाकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस केस में इजाफा होता जा रहा है। कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरुक करने की शिक्षक ने अनोखी पहल शुरु कर दी है। शिक्षक दीवालों व बाउंड्रीवालों पर कोरोना वायरस से रोकथाम के...

कोविड 19 के प्रति पेंटिंग से जागरुक कर रहे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 06 Apr 2020 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

लाकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस केस में इजाफा होता जा रहा है। कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरुक करने की शिक्षक ने अनोखी पहल शुरु कर दी है। शिक्षक दीवालों व बाउंड्रीवालों पर कोरोना वायरस से रोकथाम के प्रति पेंटिंग बनाकर जन-जन को जागरुक कर रहे हैं।

शिक्षक रामलाल यादव ने सोमवार को ज्ञानपुर क्षेत्र के गिरधरपुर समेत कई गांव में कोरोना वायरस से बचाव को पेंटिंग बनाया। बताया कि पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है। इस महामारी से बचाव का एक ही विकल्प है सोशल डिस्टेंस का पालन करना। जब तक हम स्वयं जागरुक नहीं होंगे तब तक हम अपने परिवार को इस महामारी से नहीं बचा पाएंगे। शिक्षक के इस प्रयास की लोग जमकर तारिफ कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें