छात्राओं व कर्मियों ने लिया देश की एका का संकल्प
तहसील परिक्षेत्र में शनिवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को जयंती व देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर याद किया...
तहसील परिक्षेत्र में शनिवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को जयंती व देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस दौरान महापुरुषों के बताए रास्तों पर चलकर देश की एका का संकल्प लिया गया। स्थानीय तहसील में एसडीएम चंद्रशेखर ने अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलाई। इसके पूर्व महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उधर, केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने दोनों महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डा. बृजकिशोर त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में कार्यक्रम को मनाया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका डा. आराधना वर्मा ने गुरुजनों व छात्राओं को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस मौके पर डा. विनोद कुमार मिश्र, डा. रीना सिंह, डा. रमोद कुमार मौर्य, डा. सुचिता वर्मा, डा. विनोद कुमार, डा. प्रवीण राय, डा. जय कुमार, डा. अमरनाथ जैन आदि रहे।
