ज्ञानपुर। निज संवाददाता
जिला स्टेडियम मूंसीलाटपुर में नूतन वर्ष के प्रथम दिन जिला हाकी संग के तत्वावधान में शुक्रवार को मैत्री हाकी मैच का आयोजन किया गया। हाकी मैच राज एकेडमी व स्टेडियम एकादश टीम के बीच खेला गया। दोनों टीम में शामिल खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रतिभाग कर खूब पसीना बहाया।
इस दौरान स्टेडियम एकादस टीम की तरफ से मनीष यादव ने जबरदस्त प्रतिभाग करते हुए दो गोल किया। आशीष, हिमांशू राय व किसन ने एक-एक गोल किया। राज एकेडमी टीत की ओर से अजय यादव दो गोल, रमेश, प्रवेश ने एक-एक गोल किया। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्टेडियम एकादश टीम 5-4 से जीत दर्ज कर ली। इसके पूर्व मैत्री मैच का शुभारंभ अधिशासी अभियंता नंदलाल व जिला उप क्रीड़ाधिकारी धर्मवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया। दोनों टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामकुमार, महेश, संजय, रवि पाल, शरद यादव, जिला हाकी संघ सचिव राज कमल यादव समेत बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।