ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसड़को पर पसरने लगा सन्नटा

सड़को पर पसरने लगा सन्नटा

ज्ञानपुर। निज संवाददाता व्याकुलता बढ़ा देने वाली गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा...

सड़को पर पसरने लगा सन्नटा
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 14 Apr 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। निज संवाददाता

व्याकुलता बढ़ा देने वाली गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। तीखी धूप से लोग घर में कैद होने को विवश हो गए हैं। दोपहर में हालात ऐसा हो जा रहा है कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। बुधवार को दोपहर एक से तीन बजे के करीब सड़क पर इक्का-दुक्का ही वाहन दिख रहे थे। तीखी धूप में गेहूं की मड़ाई कर किसान खूब पसीना बहा रहे हैं। बाजारों में तो बारह बजते ही दुकानों का आधा शटर गिर जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो दोपहर में पारा 41 पार पहुंच गया था। धूप में पड़ते ही ऐसा लग रहा था कि पूरा स्किन झुलस जाएगा। चल रहा पछुआ हवा व तीखी धूप से लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही है। सुबह-शाम हल्का ठंड व दिन में तीखी धूप से लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एसपी सिंह की माने तो मौसम की दोहरी मार से बचना है तो सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। दिन-रात के तापमान में काफी बदलाव आ रहा है। तेज हवा संग तीखी धूप में उड़ रहा धूल लोगों को व्याकूल कर दे रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें