बाबूसराय। हिन्दुस्तान संवाद
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबूसराय बाजार के पास गुरुवार को बेकाबू सिफ्टडिजायर कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा रहा कि कार की चपेट में अन्य वाहन नहीं आया अन्यथा अप्रिय घटना हो सकता था।
कार पर सवार तीन युवक भी बाल-बाल बच गए। चौरी निवासी तीन युवक कार पर सवार होकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। इस बीच बाबूसराय बाजार के पास पहुंचते ही कार के सामने अचानक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने में डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार टकराने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। कार पर सवार चालक समेत तीनों युवक बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की माने तो अनियंत्रित कार अन्य वाहन के संपर्क में आती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वाहनों की तेज रफ्तार से राजमार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। बावजूद इसके लग्जरी वाहनों की गति धीमी नहीं हो रही है।