ट्रक की जद में आने से दुकानदार की मौत
थाना क्षेत्र के भदोही-मिर्जापुर मार्ग स्थित सहसेपुर गांव के पास रविवार को दोपहर में ट्रक की जद में आने से 40 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ देना नामक...

औराई। हिन्दुस्तान संवाद
थाना क्षेत्र के भदोही-मिर्जापुर मार्ग स्थित सहसेपुर गांव के पास रविवार को दोपहर में ट्रक की जद में आने से 40 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ देना नामक दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गए। उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया गया है।
औराई थाना क्षेत्र के सहसेपुर गांव निवासी छोटेलाल केशरवानी के बेटे अरुण कुमार गांव में ही किराना की दुकान चलाते हैं। रविवार को दिन में करीब डेढ़ बजे सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक चालक ने धक्का मार दिया, जिससे व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। जब तक आसपास के लोग पहुंचते, तब तक आरोपित वाहन छोड़कर फरार हो गया था। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर अन्यत्र रेफर कर दिया। पिता ने बताया कि बेटे की हालत उपचार को ले जाते समय गंभीर थी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात चालक केखिलाफ केस दर्ज किया गया है। आसपास केलोगों ने जब पीछा किया तो ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। ऐसे में वाहन को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर उसकी पहचान का प्रयास जारी है। मृतक को दो बेटे 12 वर्षीय रुद्र व 10 वर्षीय कृष्णा हैं। पत्नी पूर्णिमा का रो रोकर बुरा हाल है। दुकानदार की मौत के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया।
आज मृतक के बड़ी मां की है तेरही
औराई। थाना क्षेत्र के सहसेपुर गांव में रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद सियापा छाया हुआ है। मृतक अरुण कुमार की बड़ी मां की आज यानि सोमवार को तेरही है। उसी की तैयारियां में पूरा परिवार लगा था। परिजनों ने बताया कि मृतक की बड़ी मां बीमार चल रही थी। गत दिनों उपचार के दौरान उनकी मौत हुई थी। 12 दिनों के अंदर दो मौतों से पूरा परिवार सहमा हुआ है। जबकि गांव में सियापा।
बीडीएच 20: मृतक अरुण कुमार (फाइल फोटो)।
