ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश25 रुपये की खातिर दुकानदार ने ग्राहक को पीटा, हड़कंप

25 रुपये की खातिर दुकानदार ने ग्राहक को पीटा, हड़कंप

चौरी। हिन्दुस्तान संवाद लॉकडाउन में दुकानदार ग्राहकों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं...

25 रुपये की खातिर दुकानदार ने ग्राहक को पीटा, हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 21 May 2021 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चौरी। हिन्दुस्तान संवाद

लॉकडाउन में दुकानदार ग्राहकों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब तो हौसला बुलंद दुकानदार ग्राहकों की पिटाई तक कर दे रहे हैं। कपड़ा का व्यापार करने वालों को तो ग्राहकों को मारपीट कर घायल भी कर दे रहे हैं।

ऐसा ही मामला शुक्रवार को चौरी बाजार से सामने आया। एक कपड़ा व्यवसायी परिजनों संग मिलकर 25 रुपये की खातिर ग्राहंक को सरे बजार में दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि बरैला गांव निवासी एक युवक उक्त दुकान पर कपड़ा खरीदने पहुंचा। कपड़े लेने के बाद कपड़ा रखने के लिए एक अतिरिक्त डिब्बे की दुकानदार से मांग करने लगा। डब्बा का कीमत दुकानदार ने 50रुपया बताया। ग्राहंक 25 रुपया देने की बात पर अड़ गया। देखते ही देखते विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इतने में आग बबूला हुआ दुकानदार गाली देते हुए उसे धक्का देकर बाहर करने लगा। युवक आगे बढ़ते ही दुकानदार को गाली दे दी। फिर क्या था परिजनों संग लामबंद हुआ दुकानदार चौरी चौराहे पर दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक को व्यवसायी के परिजनों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पिटने के बाद युवक ने मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी। थोड़ी देर बाद ही बोलेरो पर सवार होकर युवक के परिजन दुकान के पास पहुंच गए। ऐसे में दुकानदार माहौल को बिगड़ता देख परिवार संग अंदर घुसकर शटर बंद कर दिया। गुस्साए युवक के परिजन व्यवसायी का शटर तोड़ने का प्रयास करने लगे। सूचना मिलने पर चौरी चौकी पुलिस स्थल पर पहुंच गई और आक्रोशित युवक के परिजनों को समझाकर शांत करा दिया। युवक को पिटने वाला व्यापारी अपना शटर नहीं खोला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें