मेघ की दस्तक संग सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन
Bhadoni News - मेघ की दस्तक संग सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन मेघ की दस्तक संग सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन मेघ की दस्तक संग सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन

ज्ञानपुर, संवाददाता। चल रही सर्द हवा से कड़ाके की ठंड में वृद्धि होती जा रही है। कालीन नगरी सर्द की चपेट में आ गई है। सोमवार को कोहरा तो कम रहा लेकिन मेघ की दस्तक संग सर्द हवा चलता रहा। घर से बाहर निकले लोगों का शरीर ठंड से कठुआता रहा। अत्यधिक दिक्कत का सामना बाइक सवारों को करना पड़ा। शाम तीन बजे के बाद खिली हल्की धूप ने ठंड से थोड़ी राहत दी लेकिन शाम ढलते ही फिर गलन बढ़ने से लोग कंपकंपी भरने को विवश होने लगे।
छोटे बच्चे और वृद्ध शाम पांच बजते ही अलाव के पास बैठ गए थे। घरों में लगा रूम हीटर भी दिन भर चलने लगा है। सर्द से बचाव के लिए शासन स्तर से 33 सौ कंबल जरूरतमंदों में वितरित होने को आया है। वहीं, दो पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायतों में रैन बसेरा भी बनवा दी गई है। कड़ाके की ठंड में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरण का क्रम चिन्हित स्थानों पर शुरू हो गया है। एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष शासन स्तर से 33 सौ कंबल आ गया है। तीनों तहसीलों में 11-11 सौ कंबल भेजा जा चुका है। इन कंबलों को तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत राजस्व विभाग की टीम द्वारा निन्हित स्थलों पर वितरित किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर शासन से और कंबल मंगाया जाएगा। तीनों तहसील को मिलाकर करीब डेढ़ लाख का कंबल वितरित होने का बजट निर्धारित किया गया है। वहीं, जिले में दो पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायतों में अलाव जलाने के साथ रैन बसेरा बनवा दी गई है। नगर पालिका परिषद भदोही, नगर पालिका परिषद गोपीगंज एवं नगर पंचायत ज्ञानपुर, सुरियावां, नई बाजार, घोसिया एवं खमरिया में रैन बसेरा बनवा दी गई है। इन स्थानों पर ठंड से बचाव को बिस्तर आदि का इंतजाम कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।