घने कोहरे की तनी चादर, लाइट जलाकर रेंगते रहे वाहन
Bhadoni News - घने कोहरे की तनी चादर, लाइट जलाकर रेंगते रहे वाहन घने कोहरे की तनी चादर, लाइट जलाकर रेंगते रहे वाहन घने कोहरे की तनी चादर, लाइट जलाकर रेंगते रहे वाहन

भदोही, संवाददाता।
कड़ाके की ठंड सितम ढाना शुरू कर दिया। कालीन नगरी में रविवार को घना कोहरा का चादर तना तो सड़कों पर सुबह दस बजे तक वाहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। सर्द हवा से तापमान लुढ़कर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर तक मेघ की दस्तक संग कोहरा छाया रहा। ऐसे में बाइक सवारों का शरीर गलन से कठुआता रहा। दोपहर एक बजे तक आसमान में कोहरा संग मेघ का दस्तक बना रहा।
रविवार को अवकाश होने के चलते बच्चे देरी तक बिस्तर में दुबके रहे। वृद्ध तो आठ बजे के बाद ही बिस्तर छोड़े। दोपहर में भी सर्द हवा लोगों को कंपकंपी भरने के लिए विवश करता रहा। चट्टी-चौराहों पर सर्द से बचाव को लोग अलाव का सहारा लेते रहे। कड़ाके की ठंड में अत्यधिक दिक्कत का सामना बाइक सवारों एवं सुबह निकलने वालों को करना पड़ रहा है। ठंड में वृद्धि होते ही अंडा और मीट की मांग बढ़ गई है। कोहरा इतना घना था कि दस बजे तक सौ मीटर दूर स्थित मकान दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर दो-चार पहिया वाहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. प्रदीप सिंह ने बताया कि बढ़ी ठंड में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही हमें बीमार कर सकती है। ऐसे में बच्चों व वृद्धों की स्वास्थ के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। बुजुर्गों को हमेशा गर्म पानी पीने को दें। सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनाएं। खानपर पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।