Religious City of Sitamarhi Faces Issues Due to Meat and Egg Shops मंदिर के पास सज रही मांस-अंडा की दुकानें, दुश्वारियां, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsReligious City of Sitamarhi Faces Issues Due to Meat and Egg Shops

मंदिर के पास सज रही मांस-अंडा की दुकानें, दुश्वारियां

Bhadoni News - सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। धार्मिक और पौराणिक नगरी सीतामढ़ी के आसपास मांस एवं अंडा की

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 29 Dec 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर के पास सज रही मांस-अंडा की दुकानें, दुश्वारियां

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। धार्मिक और पौराणिक नगरी सीतामढ़ी के आसपास मांस एवं अंडा की दुकानें संचालित हो रही हैं। इससे दर्शन-पूजन को आने वालों को दुश्वारियां हो रही हैं। दुर्गन्ध के कारण दुकानदारों को भी दिक्कतें होती हैं। प्रशासन मौन धारण किए हैं।

बता दें कि जिले का एक मात्र पर्यटक स्थल सीतामढ़ी है। जहां पर जनपद, पूर्वांचल के जिलों के साथ ही अन्य प्रांतों से बड़ी तादाद में लोग प्रतिदिन दर्शन-पूजन को आते हैं। आगामी माह प्रयागराज में महाकुंभ भी लगने जा रहा है। ऐसे में दर्शनार्थियों की संख्या काफी अधिक होगी। उधर, मंदिर के आसपास के मार्गों के किनारे सुबह एवं शाम को अंडा, मांस की दुकानें लग जाती हैं। दुकानदार जानवरों के मलबे सड़क किनारे फेंक देते हैं। जिससे दुर्गन्ध उठती है। आस्थावानों को इसके कारण दिक्कतें होती हैं। क्षेत्र निवासी विजय सिंह, मनोज पांडेय, दिनेश सिंह, सुभाष बिंद, विवेक अग्रहरि, राजेश यादव, डंगर हलवाई ने जिले के अधिकारियों से मांग किया कि अभियान चलाकर मंदिर के आसपास एवं 10 किलोमीटर तक सड़क किनारे लगने वाली मांस एवं अंडा की दुकानों को अन्यत्र किया जाए, ताकि दर्शनार्थियों को दिक्कतें न हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।