40 किमी चक्कर लगाने के बाद पहुंच रहे गोपीगंज!
भदोही, संवाददाता। करीब 40 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाने के बाद बड़ी तादात में लोग...
भदोही, संवाददाता। करीब 40 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाने के बाद बड़ी तादात में लोग गोपीगंज नगर पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं समय बर्बादी के साथ ही जेब भी अधिक ढीली करनी पड़ रही है। गंगा घाटों पर स्टीमर व नावों का संचालन न होने के कारण दुश्वारियां अधिक बढ़ गई हैं। बता दें कि बड़ी तादात में मिर्जापुर गंगा की तराई के गांवों के लोग गोपीगंज नगर में आकर कालीन कंपनियों व दुकानों पर काम करते हैं। इनमें दुधियों की संख्या भी काफी है। अन्य दिनों में वे रामपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुल से आवागमन करते हैं। जबकि मानसून की आमद होने पर नावों व स्टीमर से। इन दिनों पहाड़ों में बरसात होने के बाद वहां का पानी यहां आने पर पतित पावनी का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। संभावित खतरों को देखते हुए नावों से यात्रा करने में लोग कतरा रहे हैं। अब ऐसे में कामगारों, बुनकरों, मजदूरों व व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिर्जापुर से गोपीगंज आने के लिए लोगों को करीब 40 किलोमीटर की दूरी के साथ ही डेढ़ सौ से लेकर दो सौ रुपये किराया खर्च करना पड़ रहा है। साथ ही डेढ़ से दो घंटा भी बर्बाद हो रहा है। संकट के इस काल में काम धंधा काफी मंदा चल रहा है। जितना रुपया वे कमाएंगे, उसका आधा तो आवागमन में ही खर्च हो जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग लोगों ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।