ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबारिश से बढ़ा संक्रामक बीमारी का खतरा, रहें सावधान

बारिश से बढ़ा संक्रामक बीमारी का खतरा, रहें सावधान

ज्ञानपुर। संवाददाता मानसूनी बरसात से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में...

बारिश से बढ़ा संक्रामक बीमारी का खतरा, रहें सावधान
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 18 Jun 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

मानसूनी बरसात से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही हमें अस्पताल पहुंचा सकती है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे तक दो सौ से ज्यादा मरीजों का पंजीयन हो चुका था। इसमें मौसमी रोग से ग्रसित मरीज ज्यादा थे।

कोविड 19 के बीच बरसात का मौसम सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है। गड्ढों में दूषित पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार की माने तो कोरोना की दहशत के बीच मानसून ने हाजिरी लगा दी है। बरसात से बीमारी का मौसम शुरु हो गया है। मच्छर काटने से लोग सर्दी, बुखार, मलेरिया, डायरिया व टाफाइड बीमारी की चपेट में फंस जा रहे हैं। अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। बरसात के मौसम में खास एहतियात बरतने की जरुरत है। इन दिनों सर्दी, बुखार, मलेरिया, डायरिया, टाइफाइड व उल्टी-दस्त के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। किसी काम वस घर से बाहर निकल रहे हैं तो विशेष सावधानी बरतें। बताया कि मलेरिया होने पर ठंड महशूस होता है। तेज बुखार व सिर दर्द होने लगता है। बुखार उतरने पर पसीना आता है। कमजोरी महशूस होती है। वहीं, डेंगू बीमारी में तेज बुखार आता है। पीठ व जोड़ों में तेज दर्द होता है। आंखें लाल होने लगती है। डेंगू दो से चार दिन रहता है। हथेली व पैर लाल होने लगते हैं। शरीर में फफोले पड़ने लगते हैं और गंभीर हाल में नाक व मसूड़ों से खून आने लगता है। ऐसे में पूरा एहतियात बरतना जरुरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें