ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा प्रिया हुई सम्मानित

सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा प्रिया हुई सम्मानित

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चित्रकला विभाग की छात्रा कुमारी प्रिया पुत्री लालता प्रसाद को कक्षा मास्टर आफ आर्टस विषय ड्राइंग एंड पेंटिंग वर्ष 2018 की विश्वविद्यालय परीक्षा में...

सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा प्रिया हुई सम्मानित
ज्ञानपुर। निज संवाददाताMon, 24 Sep 2018 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चित्रकला विभाग की छात्रा कुमारी प्रिया पुत्री लालता प्रसाद को कक्षा मास्टर आफ आर्टस विषय ड्राइंग एंड पेंटिंग वर्ष 2018 की विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुमारी प्रिया की इस सफलता से कालेज प्रशासन गौरान्वित महसूस कर रहा है। 

साथ ही सुनिधि मालवीय, कुमारी प्रीति सरोज, ज्योतिप्रभा, प्रीति विश्वकर्मा, आइसा, सुनील पटेल, रिशु बिंद एवं शिखा प्रजापति ने मेरिट सूची में पदक के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इन विद्यार्थियों को भी शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों के इस सफलता से सोमवार को कालेज में उत्सव का माहौल बना रहा। केएनपीजी कालेज का मान-सम्मान बढ़ाने वाले विद्यार्थियों का शिक्षकों ने उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान प्राचार्य पीएन डोंगरे ने कहा कि चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने जो सफलता हासिल की है इसमें विभागाध्यक्ष डा. रोशन प्रसाद की अहम भूमिका है। इन छात्र-छात्राओं की जितनी भी तारिफ की जाए वह कम है। इस मौके पर डा. किशोरीलाल पांडेय, डा. रवींद्र कुमार, डा. मनोज सिंह, डा., चंद्रभान यादव, पारसनाथ आदि मौजूद थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें