ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविषाक्त पदार्थ खाने से गर्भवती विवाहिता की मौत

विषाक्त पदार्थ खाने से गर्भवती विवाहिता की मौत

शहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव निवासी 28 वर्षीय प्रीति यादव की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर...

विषाक्त पदार्थ खाने से गर्भवती विवाहिता की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 01 Nov 2023 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव निवासी 28 वर्षीय प्रीति यादव की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। गांव निवासी ओमप्रकाश यादव की पत्नी प्रीति की सोमवार को किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हुई थी। उसी दौरान उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज को शहर के इंद्रामिल चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां पर मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। बताया कि मृतक के पेट में चार माह का बच्चा भी था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें