ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआलू-प्याज की जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई तय: एसडीएम

आलू-प्याज की जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई तय: एसडीएम

मंडी समिति ककराही गोपीगंज में मंगलवार को उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर ज्ञानप्रकाश मंडी सचिव धीरेंद्र गुप्ता के साथ अचानक निरीक्षण को पहुंच...

आलू-प्याज की जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई तय: एसडीएम
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 04 Nov 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

मंडी समिति ककराही गोपीगंज में मंगलवार को उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर ज्ञानप्रकाश मंडी सचिव धीरेंद्र गुप्ता के साथ अचानक निरीक्षण को पहुंच गए। मंडी समिति में अधिकारियों के पहुंचते ही आलू-प्याज व्यापारियों में हड़कंप मच गया। चेताया कि आलू-प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि आलू-प्याज की बिक्री शासन स्तर से निर्धारित मूल्य पर ही होना चाहिए। अत्यधिक मुनाफा कमाने की चाह में आलू-प्याज का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्राहकों से उतना ही मूल्य लिया जाए जितना निर्धारित किया गया है। व्यापारियों द्वारा बिक्री में किसी तरह की मनमानी करने की शिकायत मिली तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मंडी समिति के व्यापारी निर्धारित समय पर ही बिक्री करें। बताया कि व्यापारियों द्वारा जमाखोरी की शिकायत मिल रही थी। इसपर डीएम के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया। उधर, अधिकारियों की सक्रियता से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें