ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए पुलिस

अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए पुलिस

अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए पुलिस

अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 13 Nov 2019 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक राम बदन ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों,अधिकारियों को अपराध पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिस का काम ही है कि अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जाए।

पुलिस कर्मी अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण करते रहे। साथ ही अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर ले। जिससे अपराधिक घटना होने से पहले ही उस पर नियंत्रण किया जा सके। एसपी ने जनता के साथ अच्छे व्यवहार की सीख दी। कहा कि पुलिस के रवैए से अपराधी भयभीत रहे, आम जनता में शांतिपूर्वक वातावरण होना चाहिए। एसपी ने सैनिक सम्मेलन में आए एक एक पुलिसकर्मियों की समस्याओं को पूछा। वहीं सम स्या के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। कार्यक्रम में भदोही कस्बा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष राय, ऊंज थाने के उप निरीक्षण डीएस ओझा और एथलीट पदक लेकर लौटी महिला आरक्षी ज्योति राम समेत पांच लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। इस मौके पर वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ओंमकार तिवारी, सीओ कालू सिंह,भूषण वर्मा,लेखराज, पीआरओ प्रदीप कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें