पुलिस की कार्रवाई से आनापुर में मचा हड़कंप
Bhadoni News - पुलिस की कार्रवाई से आनापुर में मचा हड़कंप पुलिस की कार्रवाई से आनापुर में मचा हड़कंप पुलिस की कार्रवाई से आनापुर में मचा हड़कंप

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के आनापुर गांव में रविवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक पहंुची पुलिस को देख कुछ लोग भागते नजर आए। शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस के वाहन समेत बड़ी संख्या में पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मी गांव पहुच गईं।
महिला-पुरुष पुलिस टीम को देख गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस के जवान एक बगीचे में बैठे कुछ लोगों की तरफ बढ़े तो एक व्यक्ति वहां से भाग निकला। वहीं गांव के प्रधान चंदन तिवारी को पुलिस जहां अपने साथ थाना ले गई। वहीं, एक युवक को पकड़कर छोड़ दिया। मामले को लेकर गांव वासी एक दूसरे से क्या मामला है की जानकारी लेते रहे। मामले में तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे। मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया एक मामले में प्रधान चंदन और उनके चाचा गोपाल कृष्ण उर्फ बुल्ले वांछित हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।