ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनिष्पक्ष मतदान का पुलिस कर्मियों ने ली शपथ

निष्पक्ष मतदान का पुलिस कर्मियों ने ली शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को थाना परिसर गोपीगंज में जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने पुलिस...

निष्पक्ष मतदान का पुलिस कर्मियों ने ली शपथ
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 26 Jan 2022 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को थाना परिसर गोपीगंज में जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष मतदान का शपथ ग्रहण किया। कोविड से बचाव को जारी प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदाता दिवस मनाया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती को मतदान करना अत्यंत जरुरी है। चुनाव में वोटिंग करना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। युवाओं की सक्रियता के बिना किसी अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता। ऐसे में विधानसभा चुनाव में युवा वोटिंग कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का काम करें। मतदान करते समय हमें जाति-धर्म व समुदाय एवं लोभ के मायाजाल में नहीं फंसना चाहिए। हम ऐसे प्रत्याशी को वोटिंग करें जो विकास कार्य को एक नया आयाम दे। चुनावी ड्यूटी में आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन होना चाहिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें