ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपुलिस जीप पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास, तीन पशु तस्कर धराए

पुलिस जीप पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास, तीन पशु तस्कर धराए

पुलिस की लाख कवायद के बावजूद भी राजमार्ग पर पशु तस्करी रुक नहीं रही है। रविवार की रात गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालानगर के पास वाहन चेकिंग कर रही पुलिस की जीप पशु तस्करों ने कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया...

पुलिस जीप पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास, तीन पशु तस्कर धराए
Center,VaranasiTue, 23 May 2017 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस की लाख कवायद के बावजूद भी राजमार्ग पर पशु तस्करी रुक नहीं रही है। रविवार की रात गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालानगर के पास वाहन चेकिंग कर रही पुलिस की जीप पशु तस्करों ने कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इस दौरान पुलिस ने 25 मवेशियों से भरे कंटेनर को कब्जे में लेते हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा है। रविवार की रात गश्त पर निकली गोपीगंज पुलिस ने लालानगर के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान बिहार से मवेशियों से भरकर आ रहे कंटेनर आरआर 53 ए-3697 पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस को देखकर चालक कंटेनर की गति तेज करके भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कंटेनर का पीछा किया तो चालक ने जीप में धक्का मारने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी करके मिर्जापुर तिराहे पर कंटेनर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कंटेनर पर सवार नालंदा (बिहार) निवासी जुम्मन व मो. अख्तर और इटावा निवासी मो. फैसल को गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर में 25 मवेशी ठूंसकर भरे गए थे। मवेशियों को सुपुर्दगी में देकर पशु तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम व आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें