गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bhadoni News - भदोही में शहर कोतवाली पुलिस ने मथुरापुर मजार के पास एक गांजा तस्कर को हिरासत में लिया। उसके पास से 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 34,750 रुपये है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर...

भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस ने मथुरापुर मजार के पास से गांजा तस्कर को हिरासत में लिया। जमा तलाशी में उसके पास से झोले में एक किलो 350 ग्राम गांजा बरामद करने का दावा किया गया। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि एसपी के आदेश पर मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर रविवार की शाम को साहिल अहमद निवासी घमहापुर, वर्तमान पता मामदेवपुर कालोनी इंद्रावास को मथुरापुर से हिरासत में लिया गया। उसके पास से एक झोले में एक किलो 350 ग्राम गांजा, कीमत 34,750 बरामद किया गया। संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम करके उसे जेल रवाना किया गया।
पुलिस टीम में मनीष द्विवेदी, प्रमोद यादव, बृजेश सोनकर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




