ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसर्रोई में कबूतर व चकबसेहू में हारिल की मौत

सर्रोई में कबूतर व चकबसेहू में हारिल की मौत

भदोही/गोपीगंज। हिन्दुस्तान टीम सूबे में बर्ड फ्लू की आशंकाओं में बीच कालीन नगरी...

भदोही/गोपीगंज। हिन्दुस्तान टीम 
 सूबे में बर्ड फ्लू की आशंकाओं में बीच कालीन नगरी...
1/ 2भदोही/गोपीगंज। हिन्दुस्तान टीम सूबे में बर्ड फ्लू की आशंकाओं में बीच कालीन नगरी...
भदोही/गोपीगंज। हिन्दुस्तान टीम 
 सूबे में बर्ड फ्लू की आशंकाओं में बीच कालीन नगरी...
2/ 2भदोही/गोपीगंज। हिन्दुस्तान टीम सूबे में बर्ड फ्लू की आशंकाओं में बीच कालीन नगरी...
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 17 Jan 2021 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

भदोही/गोपीगंज। हिन्दुस्तान टीम

सूबे में बर्ड फ्लू की आशंकाओं में बीच कालीन नगरी में पक्षियों के मरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शनिवार को भदोही शहर से सटे सर्रोई में कबूतर की जबकि गोपीगंज थाना क्षेत्र के चकबसेहू गांव में हारिल की जान गई। ग्रामीणों ने एक गंभीर रुप से बीमार पक्षी को सुरक्षित रखा है। उधर, जिला पशु चिकित्साधिकारी डा. जेडी सिंह ने मौत का कारण ठंड को बताया है। कहा कि रविवार को चकबसेहू गांव में टीम जाएगी।

भदोही कोतवाली के सर्रोई गांव में शनिवार को दोपहर में अचानक एक कबूतर खेत में गिर पड़ा। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो वह मृत था। मामले की जानकारी पशु चिकित्साधिकारी को देने के साथ ही उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि कबूतर उड़ते हुए गिरा। ऐसे में बीमारी को लेकर संदेह बना हुआ है। उधर, गोपीगंज थाना क्षेत्र के चकबसेहू गांव निवासी राकेश सिंह के अहाते में हारिल गिरा और कुछ देर बाद मौत हो गई। गांव निवासी नीरज सिंह, सिपाही पाल, रोहित सिंह ने बताया कि एक सप्ताह में पांच पक्षियों की मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को देने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा है। एक पक्षी गंभीर है, उसे गांव में ही सुरिक्षत रखा गया है, ताकि उसकी जांच करके मौतों का कारण पता किया जा सके।

-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें