ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपैसा निकालने की चाहत में बीमार न पड़ जाएं लोग, चिंता

पैसा निकालने की चाहत में बीमार न पड़ जाएं लोग, चिंता

ज्ञानपुर। संवाददाता पैसा निकालने की चाह में लोग इतने लापरवाह हो गए हैं कि...

पैसा निकालने की चाहत में बीमार न पड़ जाएं लोग, चिंता
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 25 May 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

पैसा निकालने की चाह में लोग इतने लापरवाह हो गए हैं कि कोविड का भय तक नहीं रह गया है। बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बिन मास्क लगाए लोग आपस में सटकर खड़े हो जा रहे हैं। बैंक शाखाओं पर सुरक्षा गार्ड व होमगार्ड जवान दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं।

कोरोना वायरस से बचाव को बैंक शाखाओं का मेन गेट बंद कर दिया जा रहा है। चैनल के बाहर लोग एकत्रित होकर खड़े हो जा रहे हैं। एक-एक व्यक्ति को अंदर बुलाया जा रहा है। बैंक में पहले प्रवेश करने को लेकर लोग आपस में उलझ जा रहे हैं। मंगलवार को इलाहाबाद बैंक पर ऐसा दृश्य दिखा कि लोग हैरान रह गए। दर्जन भर से ज्यादा लोग आपस में सटकर खड़े हो गए थे। कई तो मास्क तक नहीं पहने थे। कोविड 19 के प्रति पूरी तरह लापरवाह नजर आए। पैसा निकालने आए लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित न हो जाएं यह गंभीर चिंता का विषय है। पुलिसकर्मी भी बैंकों के बाहर चक्रमण करते रहे लेकिन लोगों को दूर-दूर खड़ा कराने की जहमत नहीं उठाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें