ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरामायण देखने को टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग

रामायण देखने को टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग

लॉकडाउन से लोग बोर न हो इसलिए नेशनल चैनल पर रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण सीरियल शनिवार से शुरु हो गया। सुबह सीरियल का प्रसारण चालू हुआ तो लोग मोबाइल व टीवी से चिपक...

रामायण देखने को टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 28 Mar 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन से लोग बोर न हो इसलिए नेशनल चैनल पर रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण सीरियल शनिवार से शुरु हो गया। सुबह सीरियल का प्रसारण चालू हुआ तो लोग मोबाइल व टीवी से चिपक गए।

घरों में रहने वाले बुजुर्ग भी यह धारावाहिक चालू होने पर राहत की सांस ली। वृद्ध प्रकाश अंबष्ट ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम देखने से समय का पता नहीं चलता और हमारा तन-मन शुद्ध हो जाता है। दशकों पूर्व यह धारावाहिक शुरु हुआ तो लोग सड़कों पर खड़ा होकर सादा टीवी में देखते थे। लॉकडाउन से यह दिन फिर लौट आया है कि लोग इस सीरियल को मन से देख रहे हैं। बंदी के बीच यह सीरियल चालू होने की मांग बार-बार हो रही थी जिसे दोबारा चालू कर दिया गया है। वहीं, युवा वर्ग में भी इस सीरियल को लेकर खास उत्साह देखने को मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें