ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब ड्रोन कैमरे से हर तरफ निगरानी करेगी पुलिस

अब ड्रोन कैमरे से हर तरफ निगरानी करेगी पुलिस

ज्ञानपुर। निज संवाददाता जिले की पुलिस अब ड्रोन कैमरे से हर तरफ निगरानी रखेगी।...

अब ड्रोन कैमरे से हर तरफ निगरानी करेगी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 26 Feb 2021 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। निज संवाददाता

जिले की पुलिस अब ड्रोन कैमरे से हर तरफ निगरानी रखेगी। पुलिस प्रशासन को ड्रोन कैमरा मिल गया है। पुलिस लाइन मैदान में गुरुवार को आरआई आरके पांडेय के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे की जांच भी की गई।

इस दौरान आरआई ने बताया कि ड्रोन कैमरे से हर पहलू पर पैनी नजर रखी जाएगी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस हर वक्त ड्रोन कैमरा से निगरानी करती रहेगी। पहले किराए पर ड्रोन कैमरा लेकर घटना स्थल पर उपयोग किया जाता था। लेकिन अब शासन स्तर से ड्रोन कैमरा विभाग को मिल गया है। घटना स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करना ड्रोन कैमरे से काफी आसान होगा। ड्रोन कैमरा किस तरह किया जाए इसका प्रशिक्षण भी पुलिस कर्मियों को दी जा रही है। पुलिस लाइन में चारों तरफ ड्रोन कैमरे को चलाकर तकनीकि जानकारी दी गई। भदोही कोतवाली में पंकज कुमार मौर्य एवं औराई थाने में विनोद कुमार को लखनऊ में एक हफ्ते का ट्रेनिंग दी गई है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद दोनों पुलिसकर्मी ड्रोन कैमरा लेकर जिले में आ गए हैं जिसका अभ्यास पुलिस लाइन में किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें