ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनहीं सुधर नहीं ग्रामीण अंचलों के सड़कों की सूरत

नहीं सुधर नहीं ग्रामीण अंचलों के सड़कों की सूरत

भदोही। संवाददाता जिले के ग्रामीण अंचलों की सड़कों की हालत नहीं सुधर रही है।...

नहीं सुधर नहीं ग्रामीण अंचलों के सड़कों की सूरत
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 26 Sep 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। संवाददाता

जिले के ग्रामीण अंचलों की सड़कों की हालत नहीं सुधर रही है। चंद दिनों की हुई बरसात ने जर्जर सड़कों की हालत खराब कर दी है। बानगी के तौर पर सर्रोई-दुलमदासपुर मार्ग को देखा जा सकता है। आवागमन में हो रही दिक्कतों के कारण लोगों में रोष है।

बता दें कि शहर से सटे सर्रोई व दुलमदासपुर गांव में कई कालीन कंपनियां हैं, जहां पर आसपास के गांवों से बड़ी तादात में लोग आकर नौकरी करते हैंं। सड़क पर जल भराव व कीचड़ के कारण आवागमन में दुश्वारियां होती हैं। उक्त मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्षों पूर्व करवाया गया था। उसके बाद से मरम्मत की सुधि नहीं ली गई। परिणामस्वरुप मार्ग पर गड्ढों का साम्राज्य कायम हो गया है। गत दिनों हुई जबरदस्त बरसात के बाद सड़क पर पानी लग गया है। किचड़ होने के कारण वाहन सवार फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। मरम्मत व निर्माण की दिशा में संबंधित अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से लोगों ने कई बार मांग की, लेकिन नतीजा सिफर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें