ज्ञानपुर। निज संवाददाता
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी हर तरफ पूरी कर ली गई है। पुलिस लाइन मैदान में दिन भर रंगाई-पोताई के साथ पंडाल बनाने का काम चलता रहा। आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस जवान रंगोली बनाने के साथ ही अन्य तैयारी में जी-जान से जुटे रहे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ही पुलिस लाइन मैदान चमक रहा था। डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों के बीच शान से तिरांगा ध्वज लहराते हुए सलामी दी जाएगी। कोविड 19 को देखते हुए शासन स्तर से जारी हर गाइडलाइन का पालन करते हुए राष्ट्र पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। शिक्षण संस्थानों के साथ ही दफ्तरों में भी देर शाम तक तैयारी चलता रहा। दुकानों पर सजा तिरंगा ध्वज, टी शर्ट, टोपी, बिल्ला, बैच आदि की खरीदारी लोग देर शाम तक करते रहे। परेड़ में अपना हुनर दिखाने वाले पुलिस जवान भी दिन भर अभ्यास करते रहे। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी के कैडेट्स भी शास्त्र फायरिंग का प्रशिक्षण लेते रहे। हर किसी के चेहरे पर राष्ट्रीय पर्व को लेकर खास ही उत्साह देखने को मिल रहा था। जिला स्टेडियम मूंसीलाटपुर में भी साफ-सफाई के साथ ही रंगाई-पोताई का कार्यक्रम चलता रहा। सुबह साढ़े सात बजे जिला खेल मैदान में क्रास कंट्री रेस का आयोजन होगा। क्रास कंट्री रेस की तैयारी आयोजक द्वारा दिन भर चलता रहा।