ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमतदान के प्रति विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित

मतदान के प्रति विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित

मतदान के प्रति विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित

मतदान के प्रति विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 16 Jan 2019 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को मतदाता जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को मतदाता का क्या नैतिक जिम्मेदारी होती है इस बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने विकास कराने वाले प्रत्याशी को वोटिंग करने का संकल्प लिया।

इस दौरान प्राचार्य पीएन डोंगरे ने कहा कि निर्वाचन में मतदान करना हर जिम्मेदार नागरिक का दायित्व होता है। हमारा एक वोट उसे विकास पुरुष को चुनाव में जीत दिला सकती है जो विकास का नया इतिहास रचेगा। हम अपना अमूल्य वोट उसी प्रत्याशी को दें जो हर सुख-दुख में शामिल होकर जमीनी स्तर से विकास कार्य कराने में सक्षम हो। कहा कि हमें चुनावी प्रलोभन से दूर रहना होगा। चंद समय का लाभ हमें पांच वर्ष तक पीछे छोड़ सकता है। ऐसे में आगामी निर्वाचन में हम उसी प्रत्याशी को वोटिंग करें शिक्षित व समाज सुधारक हो। इस मौके पर डा. सुशील कुमार, डा. अरुण कुशवाहा, डा. अवनिश यादव, डा. सुमन गुप्ता, डा. रश्मि आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें