ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमानसून रुठा हुआ फिर भी ग्रामीण सड़कों पर जल भराव

मानसून रुठा हुआ फिर भी ग्रामीण सड़कों पर जल भराव

भदोही। संवाददाता कालीन नगरी में मानसून रुठा हुआ है। झमाझम बरसात का किसानों को...

मानसून रुठा हुआ फिर भी ग्रामीण सड़कों पर जल भराव
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 23 Jul 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। संवाददाता

कालीन नगरी में मानसून रुठा हुआ है। झमाझम बरसात का किसानों को इंतजार है। उधर, हल्की फुल्की ही बरसात ने लोक निर्माण विभाग के दावे की कलई खोलने का काम किया है। मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल ग्रामीण सड़कों पर जल भराव के कारण आवागमन दुरुह हो गया है। बानकी के दौर पर सुरियावां ब्लाक क्षेत्र के बनकट रेलवे फाटक-कोछियां मार्ग को देखा जा सकता है। मरम्मत की मांग को विभाग अनसुना कर रह है।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ दशक पहले उक्त मार्ग का निर्माण कराया गया था, तब से लेकर अभी तक मरम्मत न होने के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। नाली के अभाव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी वैसे ही जमा हो रहा था। इधर बीच बरसात होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। सड़क पर कीचड़ व जल भराव के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इतना ही नहीं, चार पहिया वाहन चालकों के आने-जाने पर गंदा पानी राहगीरों, साइकिल सवारों व बाइकरों पर पड़ जाता है। इसे लेकर आए दिन विवाद भी हो रहे हैं। क्षेत्र निवासी समरजीत यादव, डीएम यादव, कमलेश पाल, गुड्डू ने बताया कि मार्ग मरम्मत की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से कई बार बात की गई, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उक्त मार्ग से बड़ी दिन बड़ी तादात में बुनकर, कामगार भी कालीन कंपनियों में काम करने के लिए आवागमन करते हैं। डीएम से मामले का संज्ञान लेकर समस्या समाधान की मांग लोगों ने की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें