Mining Mafia Exploits Road Expansion in Varanasi-Bhadohi Local Residents Demand Investigation सड़क चौड़ीकरण को मिनली मिट्टी बेचने से रोष, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsMining Mafia Exploits Road Expansion in Varanasi-Bhadohi Local Residents Demand Investigation

सड़क चौड़ीकरण को मिनली मिट्टी बेचने से रोष

Bhadoni News - सड़क चौड़ीकरण को मिनली मिट्टी बेचने से रोष ड़क चौड़ीकरण को मिनली मिट्टी बेचने से रोष ड़क चौड़ीकरण को मिनली मिट्टी बेचने से रोष

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 28 Dec 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on
सड़क चौड़ीकरण को मिनली मिट्टी बेचने से रोष

चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है। वाराणसी-भदोही मार्ग पर चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। सड़क पर मिट्टी गिराने के नाम पर धड़ल्ले से जीसीबी से खनन हो रहा है। इतना ही नहीं सड़क की पटरी के आसपास खुदाई में निकल रही मिट्टी को कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों की मिली भगत से बेच दिया जा रहा है।

सूत्रों की माने तो कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रतिदिन सैकड़ों डंपर मिट्टी जो जगह-जगह सड़क के पटरी की खुदाई में निकल रहा है उसे खुलेआम खनन माफिया बेच दे रहे हैं। जबकि उस मिट्टी का प्रयोग सड़क की पटरी बनाने के काम में होना चाहिए। बड़े पैमाने पर वरुणा नदी के किनारे तथा गांवों में स्थित बंजर एवं तालाब की जमीन बहरी, मई, भकोडा, मानिकपुर गांव में मोरवा नदी के किनारे खुलेआम रात दिन जेसीबी के माध्यम से डंपरों पर मिट्टी लादकर सड़क की पटरी पर गिराने के नाम पर उसे बेच दिया जा रहा है। अधिकारियों को गुमराह करने के लिए कुछ डंपर मिट्टी सड़क पर भी गिरा दी जा रही है। जब भी गांव का कोई व्यक्ति अथवा अधिकारी इस अवैध खुदाई के बारे में अवैध खनन में लिप्त लोगों से पूछते हैं तो सीधे कह दिया जाता है कि यह मिट्टी सड़क निर्माण के कार्य में लगाई जा रही है। जबकि हकीकत कुछ और दिखती है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।