ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमहानगरों से आए प्रवासियों की स्टेशन पर हुई जांच

महानगरों से आए प्रवासियों की स्टेशन पर हुई जांच

भदोही। निज संवाददाता महराष्ट्र, केरल समेत देश के कुछ राज्यों में कोरोना की दूसरी...

महानगरों से आए प्रवासियों की स्टेशन पर हुई जांच
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 03 Mar 2021 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। निज संवाददाता

महराष्ट्र, केरल समेत देश के कुछ राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। वहां पर मरीजों की तादात बढ़ने पर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। इसी कड़ी में प्रवासियों की एक बार फिर जांच शुरु कर दी गई है।

सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद में कोरोना के दूसरे चरण का कोई असर नहीं है। इतना ही नहीं, प्रदेश भी इससे अछूता है, बावजूद इसके सतर्कता बरती जा रही है। कहा कि महानगरों से आने वालों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। साथ ही गांवों से बीमार फिर न पहुंचे, इसके लिए मंगलवार की देर शाम भदोही रेलवे स्टेशन पर कैंप लगाकर जांच की गई। इस दौरान कामायनी समेत अन्य गाड़ियों से आए लोगों की जांच की गई। दावा किया कि एक भी व्यक्ति संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद भी कम से कम एक सप्ताह तक सभी से घर से बाहर न निकलने का आह्वान किया गया। उन्होंने गैर प्रांतों से आने वालों के बारे में जानकारी देने का आह्वान किया। कहा कि बीमारी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें