ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसामूहिक विवाह में जीवन की डोर से बंधे 51 जोड़े

सामूहिक विवाह में जीवन की डोर से बंधे 51 जोड़े

प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान में सोमवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में कुल 51 जोड़े जीवन की डोर से...

सामूहिक विवाह में जीवन की डोर से बंधे 51 जोड़े
ज्ञानपुर। निज संवाददाताMon, 12 Mar 2018 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान में सोमवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में कुल 51 जोड़े जीवन की डोर से बंध गए। सामूहिक विवाह पंडाल में 49 हिंदू रिवाज के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व दो जोड़ों का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से कराया गया। पंडितों व मौलवियों के माध्यम से कुल 51 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया। 

सामूहिक विवाह पंडाल मांगलिक गीत व बैंड बाजे की ध्वनि से गुंजायमान रहा। सीएम सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एंव विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव व ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र ने परिणय सूत्र में बंधे वर व वधू को स्नेह भरा आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि सीएम सामूहिक विवाह योजना संचालित कर सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। गरीब परिवार के लोगों को इस योजना से अत्यधिक लाभ मिल रहा है। सीएम सामूहिक विवाह योजना से समाज के हर लोगों को लाभान्वित कराने का काम किया जा रहा है। 

ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हिंदू समाज में दहेज रुपी कुप्रथा पूरी तरह से समाप्त हो। इस दिशा में सार्थक प्रयास भी किया जा रहा है। सीएम सामूहिक विवाह योजना से सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह हर समाज के वर्ग को लाभान्वित कराने को समर्पित है। डीएम विशाख जी ने कहा कि सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह करना सबसे बड़ा पुनीत कार्यक्रम है। डीएम ने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के खाते में बीस हजार रुपये नकद की धनराशि भेजी जाएगी। जबकि दस हजार रुपये में गृहस्थी का सामान व एक मोबाइल उपहार स्वरुप दिया जा रहा है। 

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र दूबे, भदोही ब्लॉक प्रमुख प्रशांत सिंह, सीडीओ हरिशंकर सिंह, एसडीएम आशीष कुमार, सीओ भदोही अभिषेक पांडेय, गोरेलाल पांडेय, संतोष पांडेय, नागेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, डीसी मनरेगा अजीत सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह, जिला दिव्यांगजन अधिकारी ऋतुराज सिंह, डीडीएचके मीना श्रीवास्तव, डा. रोली सिंह, कोतवाली प्रभारी ज्ञानपुर अजय सिंह आदि मौजूद थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें