ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबाजार सरदार खां को मिली सड़क व नाली की सौगात

बाजार सरदार खां को मिली सड़क व नाली की सौगात

बाजार सरदार खां को मिली सड़क व नाली की सौगात

बाजार सरदार खां को मिली सड़क व नाली की सौगात
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 29 Feb 2020 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर को सुंदर बनाने की कवायद में पालिका प्रशासन द्वारा नित नए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में शुक्रवार को वार्ड नंबर सात सरदार बाजार खां मोहल्ले में करीब 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इंटरलाकिंग मार्ग व भूमिगत नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया। जिस पर मोहल्ले के लोगों ने चेयरमैन का स्वागत किया।

पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने दावा किया कि शहर विकास में धन की कमी नहीं आडे़ आ रही है। केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा दिल खोलकर धनराशि दी जा रही है। दावा किया कि अल्पसंख्यकों के मोहल्लों में सर्वाधिक काम कराए जा रहे हैं। नाली व मार्ग बनने से मोहल्ले के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलने के साथ ही निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा विकास में पक्षपात का भी आरोप मढ़ा गया, जिसका संतोषजकन जबाव चेयरमैन नहीं दे पाए। इस मौके पर सभासद मोहम्मद अफसर, दानिश सिद्दीकी, प्रदीप यादव, पार्थ जायसवाल, मींटू बेग, अंश, अजमद, बाबा शाह, शमशेर आलम, मंसूर आलम आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें