ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनिबंध में राज व पोस्टर प्रतियोगिता में मनीषा ने मारी बाजी

निबंध में राज व पोस्टर प्रतियोगिता में मनीषा ने मारी बाजी

ज्ञानपुर। निज संवाददाता काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना...

निबंध में राज व पोस्टर प्रतियोगिता में मनीषा ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 06 Feb 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। निज संवाददाता

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने श्रमदान कर कालेज में साफ-सफाई भी की। ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी।

इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के छात्र राज सेठ प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष रवि कन्नौजिया दूसरे व किरन विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा प्रथम, मानसी द्वितीय व हर्षिता ने तृतीय स्थान हासिल की। भाषण प्रतियोगिता में धैर्य तिवारी प्रथम, रोजी बानो द्वितीय एवं उपासना जायसवाल तीसरे नंबर पर रहीं। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कालेज के प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने कहा कि उर्जा संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता कम है। उर्जा उपकरण को बेवजह नहीं चलाना चाहिए। पंखा, कूलर एसी की जरुरत न होने पर बंद कर दें। डा. कमाल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हमें भूजल का दोहन नियंत्रित मात्रा में करना होगा। प्रदूषित पानी के उपयोग से मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मौके पर डा. जय सिंह यादव, डा. बालकेश्वर प्रजापति, डा. महेंद्र यादव, डा. इंग्लेश भारती, डा. विष्णुकांत त्रिपाठी, डा. अवधेश सिंह, डा. विनय मिश्र व डा. कामिनी वर्मा आदि मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें