ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविवादों के निस्तारण को स्थलीय रिपोर्ट लगाएं

विवादों के निस्तारण को स्थलीय रिपोर्ट लगाएं

भदोही/ज्ञानपुर/औराई। हिटी माह के चौथे शनिवार को जिले के सभी नौ थानों में समाधान...

विवादों के निस्तारण को स्थलीय रिपोर्ट लगाएं
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 25 Sep 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही/ज्ञानपुर/औराई। हिटी

माह के चौथे शनिवार को जिले के सभी नौ थानों में समाधान दिवस का आयोजन कियाग या। अधिकारियों ने आए मामलों का त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया। चेताया कि इसमें अब लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुछ ही पल के लिए डीएम आर्यका अखौरी व एसपी राम बदन सिंह ने भदोही कोतवाली में फरियाद सुनी और उसके बाद आक्सीजन प्लांट उद्घाटन कार्यक्रम में चले गए।

ज्ञानपुर कोतवाली में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्र ने फरियाद सुनी। राजस्व कर्मियों को आदेश दिया कि मामलों का निस्तारण कार्यालय व कमरों में न बैठ कर करें। स्थलीय निरीक्षण आसपास के लोगों से बात के बाद ही रिपोर्ट लगाएं। इससे जमीनी विवाद में सच सामने आएगा। औराई थाने में एसडीएम चंद्रशेखर व तहसीलदा देवेंद्र यादव ने फरियाद सुनी। यहां पर 15 मामले आए थे। पुलिस व राजस्व की टीम को बनाकर निस्ताराण् का आदेश दिया गया। इसी तरह चौरी, दुर्गागंज, सुरियावां, ऊंज, गोपीगंज, कोइरौना में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बड़ी तादात में पहुंचे अधिकांश के हाथ एक बार फिर मायूसी ही लगी। सरकार की सख्ती के बाद भी दिवस अब केवल खानापूर्ति ही रह जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें